Img 20201212 Wa0086

दुमका वालीबॉल प्रीमीयर लीग आरंभ हुआ.

दुमका, विकास कुमार.

दुमका : दुमका के खेल इतिहास में पहली बार पुलिस लाइन दुमका के मैदान में दुमका वालीबॉल प्रीमियर लीग का शुभारंभ हो गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ संथाल परगना प्रमंडल प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा वॉलीबॉल खेल कर विधिवत रूप से खेल का शुभारंभ किया. अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियां जीवंत समाज का परिचायक है. खेल में हार जीत खेल का एक पहलू मात्र है. वास्तव में जीत हमेशा खेल की होनी चाहिए.अर्थात खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. अवसर पर डालर डांस एकेडमी के बाल कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. जिसके लिए मुख्य अतिथि डी.आइ. जी. ने बच्चों को 1100 रुपये तथा मेडल उपहार स्वरुप प्रदान किये.स्वागत संबोधन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने किया.

Img 20201212 Wa0085

विदित हो कि 2 दिन तक चलने वाले इस मुकाबले में कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं.जिसमें रेड वारियर टीम के फ्रेंचाइजी रवि कुमार सिंह,ग्रीन फाइटर के फ्रेंचाइजी स्वर्गीय श्रीराम केसरी के प्रतिनिधि सूरज केसरी,ब्लू डायमंड के फ्रेंचाइजी विमल भूषण गुहा,ऑरेंज आर्मी के फ्रेंचाइजी ज्ञान प्रकाश ठाकुर और नवनीत कुमार तथा पिंक पैंथर के फ्रेंचाइजी कुलदीप सिंह हैं. प्रत्येक टीम एक-दूसरे से चार -चार मुकाबले खेलेगी .अर्थात कुल 10 मैच खेले जायेंगे.इनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला होगा.फाइनल जीतने वाली टीम को रुपए 3000 तथा उपविजेता टीम को रुपए 2000 नगद के साथ साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.

Img 20201212 Wa0087

रेड वारियर टीम में राजीव रंजन ठाकुर, राजू मुर्मू, शशांक शेखर, विनय कुमार सिंह, अनुज कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद सोनू आलम, तुषार कुमार तथा अमर कुमार हैं. ग्रीन फाइटर में राहुल कुमार, शिवम कुमार भगत, पटेल मुर्मू, रमन कुमार, जय हांसदा, प्रकाश कुमार सिंह,अमित कुमार, सुमित कुमार तथा सौरभ कुमार झा. ब्लू डायमंड टीम में आदित्य कुमार झा, आर्यन कुमार, आमिर खान, राजू कुमार, राहुल कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार, नागेश कुमार तथा देव कुमार सेन.ऑरेंज आर्मी टीम में नमन हेंब्रम, बंटी पासवान, मिथुन कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, तुषार कुमार, निरोज मरांडी, मनोज राणा तथा प्रवीण सोरेन.पिंक पैंथर टीम में निलेश कुमार झा,सूरज भास्कर, अमन झा, अजय आनंद,जावेद किस्कू,महेश किस्कू, नरेश हेंब्रम, मोहम्मद सलमान अंसारी तथा जहांगीर हुसैन हैं.

Img 20201212 Wa0084

अवसर पर एस. एस. पी. अभियान आर. सी. मिश्रा,डी.एस.पी. विजय कुमार,एस. डी. पी ओ. नूर मुस्तफा अंसारी,पुलिस सार्जेंट श्री प्रसाद महतो एवं अनीमा धाम,जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार,जिला वालीबॉल संघ के सचिव मुकेश कुमार, समाजसेवी मनोज कुमार घोष सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via