Img 20201208 Wa0058

बंद के दौरान आज बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे ट्रैक पर खड़े दर्जनों बंद समर्थक.

Team Drishti.

नालंदा: किसानों के भारत बंद का आज बिहार में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है,बंद बेअसर रहा लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया।दरअसल,भारत बंद के दौरान बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा उस समय टल गया जब बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे। ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज थी।

ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सभी ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए. थोड़ी देर के लिए वहां अजीब सी स्थिति पैदा हो गई।बताया गया कि धुंध के कारण वहां खड़े राजद कार्यकर्ताओं को ट्रेन की दूरी का सही आयडिया नहीं लगा।इधर, ट्रेन भी पूरी रफ्तार में थी. जब तक ड्राइवर ब्रेक लगाता तबतक दूरी काफी कम थी।

इसी बीच ट्रैक पर खड़े लोगों ने समझदारी दिखायी और आनन-फानन में ट्रैक से कूद कर दूर हुए. ट्रेन भी आगे निकल गई।घटना पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास की है।राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को बंद समर्थक रोकने की कोशिश कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via