20210213 071516

पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए, घरों से बाहर निकले लोग.

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। पूरा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा। ये झटके रात 10 बजकर 34 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर समेत समूचे उत्तर भारत में महसूस किए गए।

झटके इतने तेज थे कि घबराकर कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप के झटके सिर्फ भारत नहीं बल्कि पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए। ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ताजिकिस्तान में भारतीय समयानुसार 10 बजकर 31 मिनट पर भूकंप आया। उसका केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर नीचे था। उसके कुछ ही देर के बाद 10 बजकर 34 मिनट पर दूसरी बार भूकंप आया। इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर में जमीन से नीचे 10 किलोमीटर था।

शुक्रवार को ही दिन में राजस्थान के बीकानेर में भी रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बीकानेर से लगभग 420 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में था। यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 8:01 बजे सतह से आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via