20201223 144719

खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, निकालने का किया जा रहा है प्रयास.

Team Drishti.

खूंटी : झारखंड में हाथियों का कुएं में गिरने की घटना आये दिन सामनें आती रहती है। ऐसा ही एक घटना खूंटी जिला के उकड़ीमाड़ी बाजारटांड़ के पास घटा जहां कुएं में मंगलवार रात हाथी का बच्चा गिर गया। गांव वालों को इसकी जानकारी अगले दिन सुबह हुई, हाथी का बच्चा कुएं के पानी से निकलने की जद्दोजहद कर रहा था। इस घटना को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी गई और लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है।

झारखंड में इन दिनों दर्जनों जंगली हाथियों का एक झुंड तोरपा, कर्रा, बुंडू तमाड़ इलाके में देखा गया है। अक्सर जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीणों के फसल और घरों को नुकसान पहुंचाया जाता रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है। हाथियों का खौफ इतना ज्यादा है कि ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। गौरतलब है कि हाथियों के हमले से कई ग्रामीणों की मौत तक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via