20201027 200745

रांची में रोजगार मेला की हुई शुरुआत.

Team Drishti.

रांची : रांची जिला प्रशासन ने अपना टाइम और स्वनीति इनिशिएटिव के साथ मिलकर रांची रोजगार मेला 2020 की शुरुआत की है। प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन 6,000 से अधिक नौकरी तलाशने वाले लोगों ने ऐप पर अपना रजिस्टेशन कराया। यह विशेष बीस दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभावों को कम करने और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ऐप के माध्यम से 48 घंटे के भीतर उपयुक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया गया है।

Img 20201027 Wa0068

उपायुक्त छवि रंजन ने नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को प्लेसमेंट ड्राइव में सक्रिय रूप से भाग लेने और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया है। 20 दिनों तक चलनेवाले इस रोजगार मेला की थीम है- चलो काम की बात करें। अपना टाइम टीम ने बताया कि पहले ही दिन आये करीब 6,000 लोगों ने अपना रजिस्टेशन कराया, जिसमें 100 से अधिक साक्षात्कार आयोजित किए जा चुके हैं।

20201027 200827

नियोक्ता अपना टाइम ऐप को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं। ईएचएस 25 में सीनियर रिक्रूटर अनुज चैधरी ने बताया कि एंट्री-लेवल एजुकेशन काउंसलर्स के लिए लोगों को नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 लोग पहले ही शॉर्टलिस्ट किये जा चुके हैं। कई और कंपनियां जैसे स्विगी, जोमाटो और बायजू भी उम्मीदवारों के साक्षात्कार और शॉर्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया में हैं। 66 से अधिक क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए गुगल प्ले स्टोर से ऐेप डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via