Smartselect 20210612 152211 Whatsapp

शुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढ़ेर.

लातेहार : लंबे वक्त के बाद भाकपा माओवादी संगठन ने लातेहार में एक बार फिर अपनी मौजदूगी दर्ज कराया है। हालांकि सुरक्षा बलों ने इसका मुहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें खदेड़ दिया है। गौरतलब है कि जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सरजू के कुकू पिरी जंगल मे शनिवार की सुबह सुरक्षा बल और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़ हो गयी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह मुड़भेड़ भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर छोटू खेरवार के दस्ते के साथ हुई है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक माओवादी मारा गया है, वही सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख अन्य माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि पुलिस नक्सलियों की टोह में जंगलों का खाख झान रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 हथियार समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है। लातेहार पुलिस के वरीय अधिकारी को उक्त इलाके में नक्सली मूमेंट की भनक पहले से ही लग चुकी थी।

मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान माओवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, दोनों ओर से करीब दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादी के एक नक्सली मार गिराया। नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 203 कोबरा, 214 बटालियन CRPF और झारखंड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड पुलिस को यह सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via