IMG 20201128 WA0029

सुरक्षा बलों और पीएएलएफआई संगठन के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंदगांव थाना क्षेत्र के खाण्डा गांव के जंगल-पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित पीएएलएफआई नक्सली संगठन के दिनेश गोप और जीदन गुड़िया के दस्ते के होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू चाईबासा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर की संयुक्त टीम के द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान शुक्रवार की संध्या में खाण्डा गांव की पहाड़ी में सुरक्षा बलों एवं प्रतिबधित पीएएलएफआई सगठन के दिनेश गोप और जीदन गुड़िया के दस्ते के उग्रवादियों के बीच मुठभेड हुई। यह मुठभेड करीब आधे घटे तक चली। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर और घना जंगल एव पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर उग्रवादी भाग खडे हुए। मुठभेड बंद होने के बाद चलाये गये सर्च अभियान में बहुत सारे हथियार, जिन्दा कारतुस, वॉकी-टॉकी, मोबाईल एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुये हैं।

उल्लेखनीय है कि गुप्त आसूचना एवं वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दिनेश गोप और जीदन गुड़िया के दस्ता के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें जिला पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर की टीम सम्मिलित हुई थी। अभियान दल में जिला पुलिस का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चकधरपुर, बंदगॉव थाना प्रभारी एवं झारखण्ड जगुआर की ए0जी0-1 का नेतृत्व उप-समादेष्टा श्री दीपक कुमार थापा, एजी-39 का नेतृत्व सहायक समादेष्टा श्री रत्नेश्वर पाठक, एजी-32 का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक, श्री गोपाल कालुण्डिया कर रहे थे।

चाईबासा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर की टीम सर्च अभियान करते हुए आगे बढ रही थी कि प्रतिबंधित पीएएलआई उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित कर फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। इसके बाबजुद भी उन लोगों के द्वारा फायरिंग की जा रही थी। तत्पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों को भारी पडता देख जंगल -पहाडी का लाभ उठाकर उग्रवादी पीछे हट गये। उग्रवादियों के तरफ से फायरिंग बंद हो जाने के बाद सर्च किया गया। सर्च के दौरान बहुत सारे हथियार,जिन्दा कारतुस एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद किये गये हैं, जिन्हें विधिवत घटनास्थल पर जप्त किया गया।

Share via
Send this to a friend