Img 20210419 Wa0097

टीपीसी नक्सलियों एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कई हथियार बरामद.

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम अंतर्गत जीरहुल्ला जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएसपीसी एवं बालूमाथ पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई l जहां पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहेl उसके पश्चात बालूमाथ पुलिस ने कई हथियार कारतूस और मैगजीन बरामद की है lइसकी जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लातेहार जिला पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम अंतर्गत जिरहुल जंगल में tspc संगठन के जोनल कमांडर आक्रमण भास्कर प्रभात के नेतृत्व में 15 की संख्या में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैl जिसकी सूचना पर एक छापामारी दल का गठन करते हुए बालूमाथ थाना पुलिस जंगल पहुंची जहां पर नक्सलियों ने पुलिस को आते देख फायरिंग शुरू कर दी इसके पश्चात दोनों ओर से मुठभेड़ हुई l इस दौरान सभी उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठा भागने में सफल रहे वही सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक लोडेड 6mm एसएलआर राइफल मैगजीन में चार जिंदा कारतूस एक देसी 315 बोर की लोडेड राइफल तीन जिंदा कारतूस दो चितकबरा रंग का कपड़ा जिसमें इंसास राइफल का दो खाली मैगजीन तथा एक चितकबरा वर्दी बरामद किया है इस छापामारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो हेरहंज थाना प्रभारी जमील अंसारी झारखंड जगुआर के समादेष्टा राजेश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश मरांडी हवलदार महेश प्रसाद सिंह पंकज वर्मा विनोद कुमार आदित्य राम आदि शामिल थे।

लातेहार, मो० अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via