20210120 191349

वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ अरगोड़ा थाना में किया गया एफआईआर.

राँची : भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष सूर्या प्रभात ने राँची के अरगोड़ा थाना में वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। एफआईआर में निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, अभिनेता सैफ अली खान, मो जीशान आयूब, अभिनेत्री कृतिका कायरा, डिम्पल कपाड़िया, राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद एफआईआर किया गया।

इस मौके पर श्री सूर्या प्रभात ने कहा कि वेबसिरिज तांडव में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से श्री नारद मुनि व भगवान शंकर के बीच के संवाद को दिखाया गया है।इसमें भगवान शंकर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।भगवान शंकर को पाश्चात्य संस्कृति की वेशभूषा में और चेहरे पर बड़ा ईसाई चिह्न (क्रूस) दिखाया गया है। भगवान महादेव द्वारा श्री राम का मजाक उड़ाते दिखाया गया है। इन सारे दृश्यों से सनातन समाज के भावनाओं को ठोस पहुँचाने का काम किया है।

आगे श्री प्रभात ने कहा कि इस वेबसिरिज ने साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का काम किया है। उन्होंने कहा कीं यह सब दिखाकर हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाकर देश मे सनातन धर्म मानने वालों के बीच आक्रोश,अशांति एवं जिज्ञासा पैदा करके कमाई का माध्यम बनाया है। इस कुकर्म को सनातन समाज कभी बर्दास्त नही करेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करती है कि इन कुकर्मियों गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाय ताकि आने वाले समय मे इस तरह का अपमान करने की कोई हिम्मत न करे।

इस मौके पर अमित सिंह,अशोक बड़ाईक,संजय जायसवाल,राहुल अवस्थी, संजय जयसवाल, रितेश सिंह, प्रियंका रंजन, अधिवक्ता आकाश भूषण, अमन जयसवाल, सिद्धार्थ दुबे, अमन सिंह, रंजन चौहान, रजनी आनंद, विकास सिंह, टुनटुन यादव, अंकित, रोहित ठाकुर, रवि मुंडा, निर्भय सिंह सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via