Videocapture 20201123 152022

दल बदल मामले की हुई पहली सुनवाई, अगली सुनवाई 17 दिसम्बर को.

Team Drishti.

राँची : झारखंड विधानसभा के न्यायाधिकरण में आज दलबदल मामले की पहली सुनवाई हुई। जिसमें बाबूलाल मरांडी के अधिवक्ता आरएन सहाय ने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए विधानसभा न्यायाधिकरण से समय मांगा, जिसके बाद न्यायाधिकरण ने 17 दिसंबर को दलबदल मामले में अगली सुनवाई की तारीख रखी है। अधिवक्ता आर्यन सहाय ने कहा है कि दीपावली और छठ में हाई कोर्ट बंद है, जिस कारण बाबूलाल मरांडी के द्वारा दायर रिट याचिका की कॉपी नहीं निकाली जा सकी है। इस कारण विधानसभा न्यायाधिकरण में हाई कोर्ट में दायर रिट याचिका की कॉपी जमा नहीं कर पाने के कारण समय मांगी गई है। अगली सुनवाई 17 दिसंबर को रखी गई है। वही बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के अधिवक्ता सुमित गरोदिया ने भी दलबदल मामले पर 17 दिसंबर को अगली सुनवाई होने की बात कही।

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा में बाबूलाल सहित प्रदीप यादव बंधु तिर्की तीन विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने अपने पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का विलय भारतीय जनता पार्टी में कर लिया, जबकि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने अलग रास्ता चुनते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए। जिसके बाद झारखंड विधानसभा न्यायाधिकरण में दसवीं अनुसूची का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via