Img 20201130 Wa0031

छत्तीसगढ़ से झारखण्ड आकर डकैती करने वाले पांच डकैत गिरफ्तार.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार/बालूमाथ : लातेहार पुलिस ने छत्तीसगढ़ से झारखंड आकर डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैंग के पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है, और उनके पास से लूट कांड में शामिल स्कॉर्पियो गाड़ी, एलईडी टीवी, बैट्री, इर्न्वटर, स्टेबलाइजर, चांदी का सिक्का, जेवरात, नगद रूपये एवं तीन मोबाइल बरामद किया है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला एवं बलरामपुर जिला के रहने वाले ये डकैत लातेहार के महुआडांड़ में डकैती करते थे, और फिर छत्तीसगढ़ में जाकर छिप जाते थे। इस गैंग ने महुआडांड़ में 23 नवंबर की देर रात चटकपुर गांव के रहने वाले आटो चालक विष्णु साव के घर में 11 बजे की रात पानी मांगने के बहाने दरवाजा खुलवा कर पांच लोगों ने जबरन घर में घुसकर घर वालों के साथ मारपीट एवं भीषण डकैती की थी। घर से जेवरात, नकद रूपये समेत कई सामान लूट लिया था।

छत्तीसगढ़ से झारखण्ड आकर डकैती करने वाले पांच डकैत गिरफ्तार
पुलिस ने चटकपुर में डकैती की घटना को लेकर विशेष जांच टीम का गठन किया। महुआडांड़ के एसडीपीओ रतीभान सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि छत्तीसगढ़ से आकर यहां डकैती की घटना को हमलोगों ने चुनौती के रूप में लिया और एसपी के निर्देश में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें महुआडांड़ थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, गारू थाना प्रभारी आलोक दुबे, सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, नारायण यादव के साथ सैप के जवान और थाना के पुलिस बल शामिल थे।

गिरफ्तार डकैत छत्तीसगढ़ के सुरगुजा एवं बलरामपुर जिला के रहने वाले हैं
उन्होंने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने गहनता से अनुसंधान किया तो पता चला कि महुआडांड़ में डकैती करने वाले छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला एवं बलरामपुर जिला के निवासी हैं। इसके बाद अनुसंधान टीम वहां गई और छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से डकैती में शामिल रिजवान खान, अनीश खान, शाहिद आलम, आजम भरावी सभी सरगुजा जिला एवं तौफीक अंसारी बलरामपुर जिला को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ रतीभान सिंह ने यह भी बताया कि यह सभी आरोपित पूर्व से ही अपराधी रह चुके हैं। इन पर लड़की भगाना, चोरी जैसे आरोप पूर्व से लगे हैं। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via