Img 20210531 Wa0036

गरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित दूरदराज क्षेत्र के व्यक्तियों की सुविधा हेतु फूड ग्रेन बैंक : उपायुक्त.

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में गरीब, मजदूर व असहाय लोगों की सुविधा हेतु बनाये गये फूड ग्रैन बैंक का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने फूड ग्रेन बैंक का निरीक्षण कर खाद्यान्न सामग्रियों के रखरखाव, पैकेजिंग, जरूरतमंद व असहाय लोगों को तय समय अनुरूप खाद्यान्न सामग्रियों के उपलब्ध कराने की व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों व डीएसए के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अलावे मौके पर उपस्थिति मीडिया बन्धुओं से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है। ऐसे में गरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित दूरदराज क्षेत्र के व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा पहुँचाने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी परिप्रेक्ष्य में फूड ग्रेन बैंक की स्थापना की गयी है, ताकि जिले के गरीब, असहाय तबके के लोगों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री पहुंचायी जा सके। वर्तमान में अनेक समाजसेवी एवं दातागण स्वेच्छा से खाद्य सामग्रियों यथा गेहूं चावल एवं अन्य राशन सामग्री सहयोग स्वरूप दान देकर गरीब लोगों की मदद कर रहे है, जो कि सराहनीय है।

साथ हीं उपायुक्त द्वारा कहा गया कि विपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद हेतु फूड ग्रेन बैंक में दान देने वाले सभी समाजसेवियों सत्संग आश्रम का आभार और धन्यवाद। आप सभी के सहयोग से फूड ग्रेन बैंक में अनाज संग्रहित हो रहा है एवं उससे गरीब तबके के लोगों की हरसंभव सहयोग की जाएगी। आशा है कि आगे भी इसी प्रकार आप सभी के द्वारा गरीब तबके के लोगों की मदद हेतु सहयोग की जाएगी, ताकि परस्पर सहयोग से कोरोना नामक इस महामारी पर जीत हासिल की जा सके।

फूड ग्रेन बैंक में इच्छुक दाता खाद्यान्न सामग्री/राशन सामग्री का दान पूर्वाहन 09:00 बजे से 3ः00 अपराहन की अवधि में देकर अपना सहयोग कर सकते हैं। जिसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा इन सामग्रियों को संग्रहित एवं पैकिंग कर जरूरतमंदों व असहाय लोगों तक पहुँचाएगी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिकेत सच्चान, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएसए के सदस्य, विभिन्न समाजसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via