20210309 193806

पानी पाइप लाइन की मरम्मती कार्य के लिए चेक दिया गया.

मैकलुस्कीगंज : खलारी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य की उपस्थिती में बुकबुका पंचायत में पानी पाइप लाइन की मरम्मती कार्य के लिए सड़क निर्माण कर रही कंपनी सिंह कंस्ट्रकशन के द्वारा पाइन लाइन का काम करने वाले संवेदक मो. खलील को पांच लाख रूपये का चेक दिया गया।

मालुम हो कि पिछले 11 माह से सड़क निमार्ण कार्य के दौरान बुकबुका पंचायत के केडी मुख्य बाजार, शिवपुरी कॉलोनी, चदरा धौड़ा, केडी कॉलोनी, नया बस्ती, चाणक धौड़ा आदि जगहों पर पाइप के हटाए जाने से पानी की सप्लाई बाधित है। पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से पाइप लाइन बिछाने के लिए ’साज’ को 27 लाख रूपये का प्राक्ल्लन दिया गया है । जिसके बाद साज के लिए कार्य कर रही संड़क निर्माण कंपनी सिंह कंस्ट्रकशन के द्वारा राशि का भुगतान किया गया। अंचल कार्यालय मे सिंह कंस्ट्रकशन कंपनी के गौरव कुमार के द्वारा उक्त प्राकल्लन राशि में से पांच लाख रूपये का चेक सुप्रीम कंस्ट्रशन के मो. खलील को दिया गया।

सुप्रीम कंस्ट्रशन के मो. खलील ने बताया कि पाइप लान बिछाने का काम एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जन प्रतिनिधियों ने कहा कि पाइप लाइनका कार्य पूरा होने से बुकबुका पंचायत के ग्रामीणो पेय जल की समस्या से राहत मिलेगी। पिछले 11 माह से लोग पानी सप्लाई बाधित होने से काफी परेशानी का सामना कर रहे है। इस दौरान पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दिपांकर कुमार सहित खलारी प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा, जिप सदस्य रतिया गंझू, पंसस मुन्ना देवी, मुखिया मानसी देवी, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान, कांग्रेस नेत्री इंदिरा देवी, भाजपा नेता प्रताप यादव, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via