20201223 160920

चैंबर के सत्र 2020.21 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन.

Team Drishti.

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के सत्र 2020.21 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक आज चैंबर भवन में चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर को-चेयरमेन पवन शर्मा भी उपस्थित थे। चुनाव पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और वर्षभर राज्य के व्यापार -उद्योग जगत के कार्यों और राज्य हित में कार्यरत रहने को कहा।

बैठक के दौरान चैंबर के इस कार्यकाल के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से प्रवीण कुमार जैन (छाबडा) को अध्यक्ष चयनित किया गया। इसी प्रकार राहुल मारू को महासचिव, धीरज तनेजा और किशोर मंत्री को उपाध्यक्ष, राम बांगड और दीनदयाल बरनवाल को सह सचिव और परेश गट्टानी को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया।

कोविड संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए जनहित में इस बार निर्विरोध कार्यकारिणी समिति के चयन में सदस्यों की ओर मिले सहयोग और आशीर्वाद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन (छाबडा) ने फेडरेशन चैंबर के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। यह भी कहा कि कोविड के कारण हमारे कार्यकाल की अवधि तीन माह कम है, ऐसे में हमें एकजुट होकर व्यापार और उद्योग जगत की कठिनाईयों के समाधान में तेजी से कार्यों को गति देनी है। साथ ही उन्होंने फेडरेशन चैंबर को और अधिक मजबूती प्रदान करने में सभी व्यापारियों और उद्यमियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की। यह भी कहा कि राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं के समधान हेतु मैं और हमारी पूरी कार्यकारिणी समिति 24 घंटे उपलब्ध है, व्यापारी निःसंकोच अपनी समस्याएं हमसे साझा करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी के कार्यकाल में चैंबर द्वारा किये गये सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण करने में नई कार्यकारिणी समिति अपनी साकारात्मक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजनाओं को तैयार कर कार्यों को गति दी जायेगी।

बैठक के दौरान ही चैंबर के निवर्तमान महासचिव धीरज तनेजा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन (छाबडा) को अध्यक्ष का पद्भार सौंपा। बैठक के दौरान चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया, पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, विनय कुमार अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन (छाबडा) नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, दीनदयाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य आरडी सिंह, राहुल साबू, सोनी मेहता, संजय अखौरी, अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, वरूण जालान, मुकेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय और पलामू प्रमण्डल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via