Screenshot 20210530 184237 Whatsapp

कोरोना संक्रमितों के शव का दाह संस्कार करने वाले गिरिडीह के तीन यौद्धाओं को पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने किया सम्मानित.

गिरिडीह : पिछले डेढ़ माह से गिरिडीह में करीब डेढ़ सौ कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार करने शहर के तीनों कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित किया गया। रविवार को पूर्व सांसद रवीन्द्र राय के साथ नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के साथ भाजयुमो अध्यक्ष रंजीत राय, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, मुकेश जालान, पूर्व जिप उपाध्यक्ष कामेशवर पासवान, सदानंद राम, वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता सुमित कुमार समेत कई भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान कोरोना यौद्धा मिथुन चन्द्रवंशी के बरमसिया स्थित आवास पहुंचे। और मिथुन चन्द्रवंशी के साथ उनकी मां सुमा देवी को शाॅल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया। जबकि मिथुन चन्द्रवंशी को पूर्व सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके बाद पूर्व सांसद समेत भाजपा नेता दुसरे कोरोना यौद्धा राॅकी नवल शर्मा के घर पहुंचे। और मौके पर पूर्व सांसद ने राॅकी नवल के माता-पिता रंजीत शर्मा व शीला देवी को जहां शाॅल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया। वहीं कोरोना यौद्धा राॅकी नवल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान राॅकी नवल ने भी पूर्व सांसद को एक पेड़ उपहार में दिया। इसके बाद सभी नेता तीसरे कोरोना यौद्धा रामजी यादव पहुंचे। और रामजी यादव को जहां बुके और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं उनकी मां को शाॅल ओढ़ाकर पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने सम्मानित किया।

मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि शहर के तीनों कोरोना यौद्धाओं ने जिस प्रकार संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार किया। वह वाकई किसी यौद्धा से कम नहीं है। पूर्व सांसद ने कहा कि जानलेवा महामारी कोरोना से हुए मौत के बाद कईयों ने अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने की हिम्मत नहीं जुटाया। तो शहर के यही तीनों युवा सामने आएं। और अंतिम संस्कार किया।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via