20201210 144819

दुमका में हुए गैंग रेप को लेकर पूर्व कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में धरना.

दुमका, विकास कुमार.

दुमका : दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुए गैंग रेप के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी महिला मोर्चा पूर्व कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में दुमका के सिदो कान्हू चौक पर धरने पर बैठी। जिसमें पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मराण्डी के नेतृत्व में धरने पर बैठ, राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई है।

पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मराण्डी ने कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नही है। जब से हेमंत सोरेन सत्ता संभाला है तब से ऐसी घटनाओ में बढ़ोतरी हुई है। आज एक साल में महिलाओं से संबंधित 1300 से इस तरह की घटनाएं घटी है, और सरकार कुम्भकरण की नींद सो रही है। हेमंत सोरेन के सरकार में न आदिवासी सुरक्षित है और न महिला सुरक्षित है। यहां पर सिर्फ भगवान भरोसे जनता को छोड़ दिया गया है। जिस तरह से बीते रात एक आदिवासी महिला के साथ घटना घटी है ऐसे में बीजेपी मांग करती है पुलिस जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे।

उन्होंने कहा कि महिला का 164 के तहत बयान दर्ज कराये। साथ ही सरकार द्वारा पीड़ित महिला को मुआवजा के साथ साथ उसकी जांच मेडिकल बोर्ड के साथ जिला प्रशासन करे। वहीं दुमका के सांसद ने इस गैंग रेप को लेकर सरकार के खिलाफ धरना देते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर गंभीर नही हुआ तो आने वाले दिनों में राज्य में चक्का जाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via