Img 20201231 Wa0046

आठ किलो अफीम और चार लाख 60 हजार नगद रु के साथ तस्कर मुजीबुर रहमान उर्फ मौजू मियां समेत चार गिरफ्तार.

चतरा, वरीय संवाददाता, चन्द्रेश शर्मा.

चतरा : बुधवार की देर शाम इटखोरी पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए थाना क्षेत्र के नरचा नवादा गांव से आठ किलो अफीम, मारुति स्विफ्ट डिजायर कार व चार लाख 60 हजार नगद, दो मोबाईल फोन के साथ एक महिला तस्कर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में जिला मुख्यालय के महुआ चौक इलाके के आजाद नगर मुहल्ले का रहनेवाले अंतरराज्यीय अफीम तस्कर मौजू मियां का नाम शामिल है। साथ ही पुलिस ने महिला तस्कर सरिता देवी पति नरेंद्र गुप्ता, नरचा खुर्द और नरेंद्र गुप्ता पिता केदार साव को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला तस्कर इटखोरी में बिजली विभाग में कार्यरत है।

Img 20201231 Wa0045

समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ऋषव कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र से तस्कर मो जावेद को भी गिरफ्तार किया गया है। श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के तार मुंबई, पंजाब और हरियाणा से भी जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही तस्करों द्वारा निर्मित भवनों को अटैच कर ध्वस्त करने की कार्यवाई की जाएगी। इस मामले में स्थानीय इटखोरी थाना में कांड संख्या 210/20 एवं धारा 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुजीबुर रहमान, सरिता देवी, नरेंद्र गुप्ता, मो जावेद और रामु साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपको बताते चलें कि बुधवार की देर रात तस्कर मुज़बूर रहमान उर्फ मौजू मियां और तस्कर रामु साव के जिला मुख्यालय स्थित घरों पर छापामारी की गई।

Img 20201231 Wa0044

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजू मियां के घर पर छापामारी के दौरान पुलिस को तरल अफीम तैयार करने का डेग व अन्य उपकरण मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि जब पुलिस ने मौजू मियां के घर की घेरा तो महिलाओं ने डेग में रखा तरल अफीम के स्थान पर रावा गुड़ डाल पर जमीन पर बहा दिया। वहीं पुलिस द्वारा अफीम तस्करों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मुख्यालय के जतराहीबाग मुहल्ले में एक चर्चित तस्कर रामु साव के आवास पर देर रात दो घंटे तक सर्च अभियान चलाने की सूचना है। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों हरियाणा में हुई अफीम की बड़ी खेप बरामदगी मामले में भी रामु साव प्राथमिक अभियुक्त है। हरियाणा पुलिस के साथ साथ चतरा पुलिस भी रामु की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via