Img 20210407 Wa0026

माइनिंग ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा.

रांची : माइनिंग ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों के पास से चार पिस्टल और भारी मात्रा में गोली बरामद किया है। बताया जा रहा है बरामद किये गये सभी हथियार का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी लोग दो बोलेरो में सवार होकर नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सिदरोल पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे। वहां से बालू लदे ट्रक को रोककर ड्राइवर को हथियार दिखाकर चेकिंग कर रहे थे और पैसे वसूल रहे थे। रुपए नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया गया। इसी दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र में कुछ लोग माइनिंग ऑफिसर बन कर बालू लदे ट्रकों से पैसे की वसूली कर रही है इसके सत्यापन के लिए एसएसपी ने टीम गठित कर जांच के लिए नामकुम पुलिस को वहां पर भेजा। पुलिस उक्त घटना स्थल पर पहुंची और जांच में सही पाया गया, और करीब 14 लोगों को हिरासत में लेकर नामकुम थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए लोगों के पास से पैसे और कई हथियार भी बरामद हुए हैं और इन हथियारों का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सूचना के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और इन लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via