13 43 125807931Loot 1460774535.Gif Ll

लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जिला गिरोह का उद्भेदन, सरगना गिरफ्तार.

जामताड़ा : जामताड़ा जिला में बीते 1 माह के दौरान हुई विभिन्न लूट काउंटर घटना का उद्भेदन जामताड़ा पुलिस ने कर दिया है जिसमें अंतर जिला गिरोह के सदस्यों के संलिप्तता की बात सामने आई है। गिरोह के 2 सदस्य की दो दिन पूर्व देवघर जिले के किस कांड में गिरफ्तारी हुई थी, वही मुख्य सरगना इजराइल अंसारी बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

साइबर अपराध थाना में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा किया कि बीते 1 माह के दौरान जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहरा में सीएसपी संचालक से ₹100000 की लूट करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी में 2 दिन पूर्व 25000 की दो एवं नवंबर महीने में बंधन बैंक कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया गया है। जिसमें अंतर जिला गिरोह के अपराधी शामिल है। अपराधी जामताड़ा के अलावे देवघर जिला विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

दो दिन पूर्व गिरोह के सदस्य फिरोज अंसारी और नौशाद अंसारी की गिरफ्तारी देवघर पुलिस ने सुहागी एक लूट कांड किया था, वही इजराइल अंसारी की गिरफ्तारी बीती रात नानपुर थाना क्षेत्र के लोकल या गांव से हुई है। वहीं घटना का रेकी करने वाला मोहम्मद सद्दाम की तलाश पुलिस जोरों से कर रही है। बता दें कि एक माह के अंदर इस गिरोह ने जामताड़ा जिला में तीन लूट की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तारी के दौरान इजराइल अंसारी के पास है बंधन बैंक कर्मी से लूटे लुटेरे बाइक के कागजात बरामद कर दिया गया है। जबकि टैब की बरामदगी पुलिस नहीं कर सकी है, हालांकि इस घटना में गैस की लूट नहीं हुई थी। वही सीएसपी वाले घटना एक लाख की लूट के बाद फिरोज नौशाद और इस्राएल ने पैसे का बंटवारा कर ₹30000 रखे और रेकी करने वाले सद्दाम को ₹10000 के साथ दिया था पुलिस सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

जामताड़ा, अजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via