Img 20210607 Wa0058

गिरीडीह सांसद पहुचे डुमरी, कोरोना काल मे प्रखण्ड में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायज़ा.

गिरीडीह : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सोमवार को डुमरी  पहुंचे , प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा समीक्षात्मक बैठक की। कार्यक्रम  शुरुआत करने से पहले अधिकारियों ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को बढ़ाते हुए सांसद द्वारा कोरोना काल के दौरान सरकारी कार्य करते हुए कोरोना से पीड़ित हो कर मृत्यु को प्राप्त कर गए उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए  उनके सेवा कार्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके परिवार वालो को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।

इस दौरान सांसद द्वारा रंगामाटी पंचायत की 5 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का चाभी प्रदान किया वही प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के अत्यंत गरीब लाभुकों को अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत पांच पांच बोरी चावल प्रदान किया। वहीं उन्होंने प्रखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन को लेकर मनरेगा योजना से अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को जोड़ने का निर्देश दिया। इधर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच बीज वितरण का भी जायजा लेते हुए सभी किसानों तक बीज मुहैया करवाने का भी निर्देश दिया।

 सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन अवश्य लगाएं क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड से पंचायत पंचायत स्तर तक वैक्सीनेशन कार्य जोरो से चलाए।  वही सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोरोना काल में अपनी जान का फिक्र किए बिना सरकारी कार्यों को समय पर संपादित करने वाले सभी सरकारी कर्मियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

 मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू , निवर्तमान प्रमुख यशोदा देवी, सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, प्रदीप मंडल, पिंटू कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल , डुमरी मुखिया फलजीत महतो सहित दर्जनों जन उपस्थित थे।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via