Img 20210131 Wa0046

तीन दिवसीय टाइगर जगरनाथ महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन.

गिरीडीह : डुमरी केवी उच्च विधालय  के खेल मैदान में आयोजित तीन टाइगर जगरनाथ महतो क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया, इस दौरान कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें बाल शिव शक्ति क्रिकेट क्लब में बगोदर एवं डुमरी डेंजरस क्लब डुमरी के बीच फाइनल मैच खेला गया शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डेंजरस क्लब डुमरी ने बाल शिव शक्ति क्रिकेट टीम सिरय बगोदर को हराते हुए फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में  25000 रु0 के साथ साथ 1 कप तथा उप विजेता टीम  को 15000 रु0 के साथ एक कप मुख्य अतिथि जेसीएम के प्रदेश अध्यक्ष सह सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो के हाथों प्रदान किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल मानवीय जीवन के लिए अति आवश्यक है जिससे शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति कर रही है जो चुनावी वादा था कहा कि हमारे सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन झारखंड में खिलाड़ियों की प्रतिभा को कभी नहीं दबने देंगे तथा इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि झारखंड के खिलाड़ी अपने करतब और मेहनत से झारखंड का नाम ऊंचा करें ताकि हमें भी उन पर गौरव हो। खेल मैदान बतौर कमेंटेटर कुदुश एवं कामेश्वर अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे तो वही क्रिकेट टूर्नामेंट शुद्ध रूप से हो इसके लिए बतौर एम्पायर राज कुमार मेहता एवम उनके साथी एम्पायर अपनी भूमिका अदा किया।

मौके पर मंचासीन गौरव पटेल नीतीश पटेल मीडिया प्रभारी अजय महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजकुमार पांडे, कारी बरकत अली, पंकज महतो, मिथिलेश महतो आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड मुक्ति छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश महतो, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा डुमरी के मीडिया प्रभारी अजय महतो, राज महतो, सुभाष महतो, राहुल महतो, अजीत कुमार, संदीप महतो, सोनू सोहेल, ने अपनी अपनी अहम जिम्मेदारियां निभाई।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via