Screenshot 2021 09 11 19 25 29 94 40Deb401B9Ffe8E1Df2F1Cc5Ba480B12

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने इस्तीफा दिया !

देश की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आया है ।गुजरात के CM विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दिये जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच चल रहे उठापटक के कारण विजय रुपाणी ने अपना इस्पीफा दे दिया है.। विजय रुपाणी ने इसका खबर पर मुहर करते हुए , सोसल मीडिया में कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में अपना काम करते रहेंगे. उन्होने PM नरेंद्र मोदी का
बहुत आभार जताया और कहा कि समय के साथ लोगो की जिम्मेदारियां बदलती हैं.
इस्तीफा देने के बाद CM विजय रुपाणी ने अपना बयान भी पढ़ा लेकिन मायूस जरूर दिखे । कहा कि BJP ने मुझे गुजरात के CM पद की अहम जिम्मेदारी दी. मैंने इस दायित्व को बहुत ही बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश की । अपने कार्यकाल के दौरान PM नरेंद्र मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. । हालांकि इस दौरान PM मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात का अत्यन्तधिक विकास हुआ । हमारे कार्यकाल में सभी के कल्याण के पथ आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via