Img 20201011 Wa0036 Compress81

हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू चुनाव के बाद सरकार की खटिया खड़ी कर देंगे- रघुवर दास

Dumka Bureau Sourav Sinha

दुमका :- बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सूबे की भ्रष्ट सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हेमन्त सरकार के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है। श्री दास ने कहा कि अगर बीजेपी दुमका और बेरमो दोनों विधानसभा सीट जीतती है तो हेमन्त सरकार की खटिया खड़ी कर देंगे। झारखण्ड को बीजेपी किसी सूरत में लूटने नहीं देगी क्योंकि इस राज्य का जन्मदाता होने की वजह से बीजेपी को दर्द का अहसास है। रविवार को दुमका में एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि ट्विटर पर चल रही सरकार यह सरकार नहीं बल्कि सरकार के नाम पर मजाक है। 9 महीनों में ही हेमन्त सरकार की कुशासन और भ्रष्टाचार की वजह से विकास पर बुरा असर पड़ा।

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही।
उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विकास को नया आयाम दिया गया। राज्य के चहुँमुखी विकास से घबरायी जेएमएम और उसके सहयोगियों ने बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया लेकिन सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। जेएमएम ने विपक्ष में रहते हुए भी जनता को गुमराह किया और अब सत्ता में रहते हुए भी जनता को गुमराह कर रही है। कहा कि 2014 में जब मैं सीएम बना तो उस समय भी राज्य का खजाना खाली था लेकिन राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मैंने अवसर तलाशा लेकिन हेमन्त सरकार को राज्य की राजस्व और अर्थव्यवस्था की नहीं बल्कि इसकी चिंता है कि सोरेन परिवार का खजाना कैसे भरे। सत्ताधारी दल और निजी सांठगांठ की वजह से राज्य की व्यवस्था चौपट हो गयी है। कल्याणकारी योजनाएं बंद है, ट्रेजरी ठप है, विकास के सारे कार्य ठप है। कहा कि पूरी सरकार अवैध व्यापार में लिप्त है। जब जेएमएम की विधायक और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन ही अपनी सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही है तो समझा जा सकता है कि यह सरकार कितनी संवेदनहीन है। दुमका और बेरमो की जनता समझ चुकी है और दोनों उपचुनाव में जनता अब बदलाव के मूड में है।

बदले की भावना से राजनीति नहीं करता।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं बदले की भावना से राजनीति नहीं करता। सीएनटी-एसपीटी एक्ट उल्लंघन मामले में सोरेन परिवार ने जो गलत किया है, उसकी सजा कानूनन जरूर मिलेगी। मामला प्रक्रियाधीन है। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की पार्टी में पुनर्वापसी और भूमिका के सवाल पर रघुवर दास ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के पार्टी में आने से मजबूती मिलेगी और जनाधार बढ़ने से पार्टी को फायदा होगा। दुमका में पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की देन है। पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नही है। मौके पर पार्टी सांसद सुनील सोरेन, राकेश प्रसाद, अजय गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via