20210406 202909

कोरोना संक्रमण पर हेमंत सरकार सख्त, जानिए अगले आदेश तक क्या क्या रहेंगे बंद.

राँची : कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी शामिल हुए। आज की बैठक में कोरोना के रोकथाम के लिये कुछ अहम फैसले लिये गए। राज्य सरकार ने अगले आदेश तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। हालांकि मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि आने वाले महीनों में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षायें समय के मुताबिक ही होगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि रात 8 बजे के बाद तमाम प्रतिष्ठान बंद कर दिये जाएंगे। बार और रेस्तरां में केवल 50 प्रतिशत लोगों को ही आने की इजाजत मिलेगी। शादी समारोह सहित किसी भी तरीके के सार्वजनिक कार्यक्रम को केवल 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी। सरकार ने ये फैसला लिया है कि आगामी सात अप्रैल से सभी स्कूलों और कॉलेज की कक्षाएं ऑनलाइन की आयोजित की जायेगी। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि जिम और सभी मनोरंजन पार्क भी बंद रखे जाएंगे।

गौरतलब है कि झारखंड कोरोना तेजी से बढ़ रहा है बीते 24 घंटे में 1 हजार 86 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बीच 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल के दिनों में मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोग सतर्कता बरतनें की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via