20210213 195832

राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप को ले हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों की बैठक.

सिमडेगा : राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के तैयारियों से संबंधित हॉकी सिमडेगा की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने की। हॉकी सिमडेगा सदस्यों को संबोधित करते हुए मनोज ने कहा कि विगत 1 दशक से भी अधिक समय से आप सभी हॉकी सिमडेगा के सदस्यों के निस्वार्थ सेवा और समर्पण का ही परिणाम सिमडेगा जैसे छोटे जिले में सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । जिसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है। जिसे सफलतापूर्वक आयोजन करना हॉकी सिमडेगा का दायित्व है।

सिमडेगा में 10 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित ग्यारहवीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर हॉकी के सभी सदस्यों ने एक स्वर से इसे सफलतापूर्वक आयोजन कराने का निर्णय लिया। हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे जिला में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो आप सभी लोगों के पिछले डेढ़ दशक से निस्वार्थ सेवा और समर्पण से किए गए कार्य के बदौलत ही हो पा रहा है। जिसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

आयोजन को बेहतर करने के साथ-साथ इस आयोजन में जिला के सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मान आमंत्रित किया जाएगा साथ ही साथ जिला के खेल को ग्रामीण इलाकों में बढ़ावा देने वाले सदस्यों, जिला के सम्मानित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग दिनों में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। 16 मार्च मैच नहीं है उस दिन सिमडेगा जिला के तमाम राष्ट्रीय खिलाड़ी जो पिछले 5 वर्षों में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किए हैं उन सभी खिलाड़ियों के माता पिता को तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के माता-पिता एवम् हॉकी सिमडेगा सभी पुराने सदस्यों को आमंत्रित कर विशेष रुप से देश के विभिन्न कोनों से आए खिलाड़ियों के सामने सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों का आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटी का भी गठन किया गया । जिनको अलग-अलग विभाग का दावित्व दिया गया है,। उद्घाटन एवं समापन समारोह में स्थानीय संस्कृति से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा,

बैठक में हॉकी सिमडेगा के कार्यालय का रंग रोगन,पर्दा, बिजली की वायरिंग बिजली का कनेक्शन एवं पंखा लगाने का निर्णय हुआ । आयोजन स्थलों में जिला के तमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का बैनर पोस्टर लगाने पर विचार हुआ। सभा के अंत में सभी सदस्यों ने मैदान खिलाड़ियों के रहने के स्थान इत्यादि का भ्रमण कर कार्यों का जायजा भी लिया।हाकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज ने कहा की राष्ट्रीय खेल की तैयारी के साथ साथ आने वाले एक दो माह में जूनियर नेशनल एवम् सीनियर नेशनल के लिए खिलाड़ियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देखते रहना है क्योंकि सभी खेल छात्रावास बंद है गंगा में सब डुबकी लगाते हैं पर गंगा की सहायक नदियों पर ध्यान नहीं देते हैं इसका ख्याल रखना है ।

बैठक में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के संरक्षक सोहन बढ़ाईक, , कमलेश्वर मांझी ,एल्सन कीड़ों, सुनील तिर्की ,पनख्रसियूस टोप्पो, बसंत बा ,वेद प्रकाश भोक्ता,राहुल मिंज, नवीन मिंज, बलबीर प्रसाद, सोनू ठाकुर सुखराम मांझी,प्रतिमा बारवा प्रतिमा तिर्की ,तारिणी कुमारी करिश्मा परवार, सूभिला मींज, बसंती जोजो मनमैत कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via