20210128 202445

चिली से लौटी हॉकी के सितारे बेटियों का किया गया भव्य स्वागत.

सिमडेगा : जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम सेंटियागो चिली दौरे पर गई थी और यह टीम चिल्ली में जूनियर चिल्ली टीम को दो मैच में तथा सीनियर चिल्ली टीम को तीन मैच में पराजित कर कल स्वदेश लौटी। इस टीम में सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती करनगागुड़ी गांव के तीन खिलाड़ी संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी एवं ब्यूटी डुंगडुंग भी थी इन तीनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इन तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के द्वारा किए गए कुल 18 गोल में से 10 गोल इन्होंने ही किए जो इनके प्रदर्शन को दर्शाता है आज यह जिला मुख्यालय से अपने गांव करनागुड़ी पहुंचे गांव पहुंचते ही पंचायत के मुखिया शिशिर मिंज की अगुवाई में सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे बूढ़े युवक-युवतियों इन्हें मुख्य पथ पर ही रोक दिया और पूर्व से ही तैयार ढोल नगाड़े मांदर इत्यादि के साथ नाचते गाते इन्हें पालकी में बैठा कर इनके द्वारा हॉकी की शुरुआत की गई विद्यालय आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करनागुदी के खेल मैदान तक लिया गया और वहां पर इनका भव्य स्वागत किया गया।

ग्रामीणों के द्वारा इन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया वही तीनों बेटियों के माता-पिता को भी सोल उड़ा कर सम्मानित किया गया। इनके सम्मान में उस मैदान में बालक बालिकाओं का एक एग्जीबिशन हॉकी मैच भी रखा गया था और गांव के विभिन्न नृत्य मंडलियों के द्वारा कई तरह के पारंपरिक नाच गान के द्वारा इनका स्वागत किया गया। इनके स्वागत में पूरा गांव ही उमड़ पड़ा था इनकी कई सहपाठी भी वहां पर उपस्थित होकर इनका स्वागत किया। हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों के साथ गांव पंहुचते ही इन्हें फूल माला गुलदस्ता इत्यादि से लाद दिया गया। तीनों ही खिलाड़ियों अपने स्वागत से काफी गदगद थी तीनों खिलाड़ियों ने कहा हम गांव के सभी माता-पिता भाई बहनों का कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं कि हम लोगों का इतना भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने कहा कि इससे हमारी ऊर्जा और बढ़ गई है और हम लोग बेहतर करने का प्रयास करेंगे। छोटे-छोटे खिलाड़ी भी उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उद्वेलित थे। इनके इनके साथ गए हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि जिला में यह पहला अवसर है कि किसी भी खिलाड़ी को इस तरह भव्य स्वागत किया गया है। हॉकी सिमडेगा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए गांव के सभी सदस्यों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता है, मुखिया शिशिर मिंज ने कहा कि हमारे गांव की बिटिया लगातार उपलब्धि हासिल कर रहे हैं और इतनी ऊंचाई तक गई है और अभी और कई नई पीढ़ी के खिलाड़ी अभी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े यही सब कामनाओं को सोचकर हम लोगों ने इनका प्रोत्साहन के लिए इस तरह का आयोजन कर रहे हैं, इस तरह के आयोजन से छोटे-छोटे बच्चे देखकर उनमें और कुछ करने की ललक जागेगी, वहीं विद्यालय के प्रधानध्यापक फादर पोलूस बागे ने कहा कि हमारे गांव की यह तीन बेटियां विदेशों में खेलकर राज्य का नाम रोशन कर रही हैं इनका अनुसरण कर हमारे और भी बच्चे आगे बढ़े यही हमारी कामना है।

स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य संजय सिंधिया, मुखिया बांसेन शिशिर मींज हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, फादर पोलस बागे, हेठमा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय बेक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जयसवाल, शिक्षक तिंतुस बाड़ा, सनी मांझी, हॉकी कोच सुभिला मिंज सहित तीनों खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य तथा गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via