20210308 201811

सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं और माताओं को सम्मान.

राँची : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकार आत्मसम्मान एवं अपनी असीम शक्ति को प्रदर्शित करते हुए समाज, परिवार, देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया।

जिला के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला दिवस पर जन्म लेने वाली बालिकाओं एवं उनके माता पिता को सम्मानित भी किया गया। संबंधित प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची ने समाहरणालय परिसर में अवस्थित महिला हेल्पलाइन में उपस्थित महिला कर्मियों को महिला दिवस पर प्रोत्साहित करते हुए कार्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

सदर अस्पताल रांची में आज जन्म लेने वाली बालिकाओं एवं उनके माताओं को उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा तत्पर रहा है। महिलाओं को समान अधिकार उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की समुचित व्यवस्था, बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उपयुक्त माहौल, प्रतिभावान बेटियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं होता। बेटी भी आज हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बस उसे समुचित समय देने की आवश्यकता होती है इसके लिए समाज के हर क्षेत्र में जागरूकता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via