Img 20210604 Wa0060

सीएसआर के तहत आईसीआईसीआई बैंक नें उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरण स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा.

राँची : आज आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा बैंक की सीएसआर संस्था आईसीआईसीआई फ़ाउन्डेशन के माध्यम से झारखंड राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बेहतर लड़ने हेतु अपने सीएसआर के तहत उच्च गुणवत्ता (हाई एंड) वाले चिकित्सा उपकरण, जिनमें 12 एचएफ़एनसीएस और 40 बाइपैप उपकरण शामिल हैं, प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आईसीआईसीआई बैंक के सामाजिक दायित्वों के तहत किए गये इस कार्य की हार्दिक सराहना करते हुए कहा कि इससे सरकार को कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में काफ़ी सहायता मिलेगी। विभागीय मंत्री के साथ उपस्थित विभागीय अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने भी आईसीआईसीआई बैंक के इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की।

इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक की ओर से नवनीत सिंह गांधी, रीजनल हेड गवर्मेंट बैंकिंग राकेश कुमार, रीजनल हेड रिटेल राजेश कुमार मिश्रा, रीजनल हेड इन्स्टीट्युशनल बैंकिंग तथा परितोष कुमार प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via