Img 20201210 Wa0069

मास्क नहीं पहना तो देना होगा 50 रुपया फाइन और फाइन नहीं भरने पर करनी होगी अस्पताल में सेवा.

देवघर, शौरभ सिन्हा.

देवघर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम हेतु देवघर जिला प्रशासन ने अनूठा कदम उठाया है। इसके तहत अगर आपने मास्क नहीं पहना तो आपको 50 रुपया फाइन देना होगा और यदि आपने फाइन नहीं भरा तो आपको एक दिन अस्पताल में सेवा करनी होगी। यह निर्णय देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी कार्यालय प्रधान एवं मंदिर प्रभारी को निदेशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में किसी कार्य अथवा मंदिर में पूजा- अर्चना हेतु आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क पहने प्रवेश न करने दें। सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा एवं उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों को निदेशित किया गया कि वैसे लोग जो राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाये जाते हैं, उनके विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा 50 रुपया का आर्थिक दण्ड लगाया जाय एवं वैसे व्यक्ति जो आर्थिक दण्ड की राशि देने में सक्षम न हों, उनसे सदर अस्पताल, देवघर के सामान्य वार्ड में अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक दिन का सेवा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via