20210513 204237

खलारी में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आज से दी जाएगी वैक्सीन.

खलारी : खलारी में कोरोना जांच में लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी देखी जा रही है। गुरूवार को प्रखण्ड के तीन जांच केन्द्रों में 171 लोगों की जांच की गई जिसमें मात्र 4 लोग ही पाॅजिटिव मिले हैं। प्रखण्ड के राय पंचायत में 50 लोगों की जांच में एक भी पाॅजिटिव केस नही मिला, खलारी पंचायत केन्द्र में 66 लोगों ने जांच कराया जहां एक पाॅजिटिव मरीज मिला। वहीं सीसीएल सेन्ट्रल अस्पताल में 55 लोगों की जांच हुई जहां 3 लोग पाॅजिटिव मिले।

इसके साथ ही खलारी स्थित डीएवी स्कूल में 93 लोगों को कोरेना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। इधर बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि शुक्रवार 14 मई से डीएवी स्कूल वैक्सीनेशन सेन्टर में 18 वर्श से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन देना षुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने कोविन पोर्टल पर पहले अपना निबंधन कराया है उन्ही लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन लेने वाले अपने साथ अपना रजिस्टेªशन नम्बर और आधार कार्ड भी लाएंगे।

ख़लारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via