20210408 211000

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निगरानी व ट्रेसिंग टीम को एक्टिव करें : उपायुक्त.

देवघर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोविड-19 जिला व प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन गोपनीय कार्यालय कक्ष में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर के साथ साथ प्रखंड व पंचायत स्तर पर संक्रमित व्यक्ति के ट्रेसिंग व बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग और निगरानी के अलावा कोविड के रोकथाम और की गई व्यस्थाओं को दिन प्रतिदिन और भी दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।

साथ हीं उपायुक्त द्वारा देवघर जिला का रिकवरी रेट, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर स्वास्थ्य सुविधा आदि की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में सभी लोगों सतर्क और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकें। साथ प्रखंड स्तर पर कोविड से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं।

कोरोना संक्रमण के साथ -साथ कोरोना वेक्सिन के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकताःउपायुक्त
इसके अलावे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैक्सीनेशन के संदर्भ में रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें। साथ ही टीम में सुपरवाइजर, चिकित्सक और आवश्यक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारियों को शामिल करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के संदर्भ में माइक्रो प्लान तैयार करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।

बैठक में उपरोक्त के अलावे आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, डीआईओ श्री एबी राॅय, डॉक्टर मनीष, विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीपीएम श्री नीरज कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सकआदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via