Img 20201222 Wa0052

महिला पुलिस कर्मियों की आमानवीय चेहरा सामनें आया.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह : बगैर मुआवजे के घर खाली करने के विरोध करने पर महिला को महिला पुलिस कर्मियों की अमानवीय व्यवहार देखने को मिला है। यह मामला बगोदर प्रखंड क्षेत्र के औंरा बाजार शंकुतला देवी से जुड़ा है। उक्त महिला को महिला पुलिस कर्मियों ने खींचकर घर से बाहर निकाला। महिला पुलिस के इस दुर्व्यवहार वीडियो वायरल हो रहा है। इससे महिला के साथ पुलिस कर्मियों के पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए खुब हो हंगामा किया।

बताते चले कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड सिक्स लाइन सड़क निर्माण कार्य दिलीप बिल्डकाॅन कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए एनएचएआई के द्वारा रोड किनारे की जमीन और मकान का अधिग्रहण किया गया है। इस बेबस महिला को मकान के एवज में मुआवजा नहीं अब तक मिल पाया है और प्रशासन के द्वारा बगैर मुआवजा दिए मकान तोड़ने को कोशिश की जा रही थी।

हालाकि प्रशासन को विरोध के बाद वापस लौटना पडा। इसे लेकर भुक्तभोगी महिला शंकुतला देवी ने बताया कि घर तोडने के लिए महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा जबरदस्ती घर घसीट कर बाहर निकाल रहा था। इनका कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता वो घर को खाली नहीं करेगी और न ही तोड़ने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via