20210211 205522

शुरक्षा बलों नें नक्सलियों की घातक योजना को किया विफल.

गढ़वा : गढ़वा जिले से नक्सलियों के समूल ख़ात्मा के लिए प्रयासरत जिला पुलिस और सीआरपीएफ के 172 बटालियन को निशाना बनाने के लिए बूढ़ा पहाड़ पर काबिज़ नक्सलियों द्वारा एक बड़ी घातक योजना बनायी गयी थी,जिसे सफ़ल होने से पूर्व ही विफ़ल कर दिया गया।

झारखंड का गढ़वा जिसे बेहद नक्सल प्रभावित जिला कहा जाता है,क्योंकि बहुत हद तक नक्सलियों की गिरफ़्तारी और सरेंडर के बाद भी नक्सली ख़ुद को बूढ़ा पहाड़ पर सिमटा वो वजूद की अंतिम लड़ायी लड़ने को बाध्य रहे हैं,उसी के तहत वो सुरक्षाकर्मियों को नुक़सान पहुंचाने की योजना बनाते रहते हैं,ताकि उनकी मौजूदगी का अहसास होता रहे, उसी योजना के निमित नक्सलियों द्वारा कुल्हि के जंगल में सीरीज रूप में 46 बम लगाए गए थे। क्योंकि अभियान के तहत दोनो टीम उसी रास्ते से गुज़रने वाली थी, अधिकारी सहित जवान उस बम के जद्द में आते इसके पहले ही रास्ते में बम होने का इल्म हो गया और सभी सतर्क होने के साथ साथ उसे रास्ते से निकालने में जुट गए, एक दो निकाले जाने के बाद सभी यह देख सकते में आ गए कि एक एक कर सीरीज रूप में लगाये गए कुल 46 बम को बाहर निकाला गया,उस वक्त मौके पर मौजूद रहे जिला के पुलिस कप्तान श्रीकांत सुरेश राव का कहना है कि निश्चित रूप से नक्सलियों की योजना हमें नुक़सान पहुंचाने की थी, लेकिन वक्त रहते हमलोगों ने उनकी योजना को विफ़ल कर दिया।

जहां एक तरफ़ लगातार अभियान चला कर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों को बूढ़ा पहाड़ रूपी एक पॉकेट में सिमटा दिया है,वहीं उनके हर ग़लत इरादे को भी विफ़ल किया जा रहा है,ऐसे में यह कहना कोई ग़लत नहीं होगा कि बहुत जल्द बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों से आज़ाद होगा और गढ़वा नक्सल मुक्त कहलायेगा

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via