Unnamed File

पोस्टमार्टम के प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण से उत्पन्न प्रत्यक्ष जटिलता से मृत्यु की संभावना नहीं.

राँची : कोरोना टीकाकरण से मेदांता स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु की संभावना नहीं दिख रही। स्वास्थ्यकर्मी मनु पहान (मुंडा) की पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से ऐसा प्रतीत होता है।.पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन, रांची श्री वीबी प्रसाद ने बताया कि मनु पहान (मुंडा) की मृत्यु की सबसे अधिक संभावना ह्रदय से संबंधित समस्या है ना कि कोरोना टीकाकरण से उत्पन्न कोई प्रत्यक्ष जटिलता।

आपको बता दें कि मेदांता में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी ने 1 फरवरी को कोरोना का टीका लिया था, जिसके बाद संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई थी। मन्नू मेदांता के इंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में काम करता था। कल सुबह से ही उसकी तबीयत खराब होने लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via