20210316 212230

कोविड-19 के दिशा निर्देशों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था करने का निर्देश.

राँची : आज वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट मध्यमा, मदरसा एवं इंटर व्यवसायिक परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र के चयन को लेकर रांची जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त रांची सह जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति के अध्यक्ष श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य गण एवं सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

बैठक में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन एवं मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्धारित परीक्षा केंद्रों की प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार जानकारी समिति के समक्ष दी गई। विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए विभिन्न प्रखंडों में 87 परीक्षा केंद्रों और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए 47 परीक्षा केंद्रों के लिए सहमति प्रदान की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों में कमरों की संख्या, छात्रों की संख्या और उनके बैठने के लिए बेंच की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via