Img 20210623 Wa0022

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समरोह अपने विशिष्ट अंदाज में और नए कलेवर के साथ प्रारम्भ.

रांची : झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन एवं युवा कार्य एवं खेल निदेशालय , झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस समारोह प्रारंभ हो गया। इस वर्ष का समारोह इस मायने में खास था कि इसे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन को ध्यान में रखकर मनाया गया। निदेशक खेल जीशान कमर ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की और इस हेतु बनाये गए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली।

उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल के बेहतरीन प्रदर्शन और पदक जीतने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड की तीन बेटियां दीपिका कुमारी, निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे आज भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है जो झारखंड एवं भारत के लिए गर्व की बात है। डा. मधुकांत पाठक ने निदेशक महोदय को बुके एवं शाल देकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर मौजूद ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. मधुकांत पाठक कहा कि आज से प्रारम्भ किया गया सिग्नेचर कैम्पेन अगले 10 दिनो तक चलेगा और इसे टीम इंडिया के मनोबल को बढ़ाने के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सेल्फी पॉइंट पर ली गयी सेल्फी यदि दिए गए व्हाट्सएप नम्बर पर भेजी जाएगी तो उनमें से बेहतरीन 20 को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत मे ओलंपिक आंदोलन विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता की एंट्री आना शरू हो गयी है और 11 तारिक को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने अपने हस्ताक्षर से इस समारोह में चार चांद लगाए। इन दोनों कार्यक्रमों जिनका आयोजन युवा कार्य एवं खेल निदेशालय एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में उपनिदेशक खेल विनय मिश्र, उमा जयसवाल, देवेंद्र सिंह , प्रमोद शरण, ए अहमद सहित अनिल कुमार जायसवाल, भोलानाथ सिंह, अर्चित आनंद, उदय साहु, चंचल भट्टाचार्य, केके सिंह, पुष्पा हस्सा, मुकुल टोप्पो, बृज भूषण मोहंती, बबलू कुमार, शैलेन्द्र दुबे, शशांक भूषण सिंह, अरविंद सिंह,अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे। समारोह के दौरान वुशु के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसने खिलाड़ियों में नए जोश का संचार किया।

इस दौरान कुश्ती की खिलाड़ी चंचला कुमारी ने जिनका चयन विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए के लिए हुआ है ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आज के इस समारोह के दौरान पिछले 20 जून से रेडियो धूम के साथ आयोजित किये जा रहे क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में अनिल जायसवाल, चंचल भट्टाचार्य, केके सिंह,शिवेन्द्र दुबे एवं डा. मधुकांत पाठक के द्वारा सन्मानित किया गया और पुरस्कार प्रदान किया गया। ये विजेता हुए सम्मानित: अमित कुमार,,नारायण दत्ता, अंकित प्रियदर्शी, अभिनव प्रियदर्शी, शशांक भूषण सिंह, रमजान बेदिया, संदीप, आशीष कुमार चौबे, दीप मांझी, जावेद खान, हुजैफा आमिर, अतीक मूसा मंजर, सादाब आलम व कृष्णा कांत तिवारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via