20201027 191615

अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का सरगना गिरफ्तार.

सिमडेगा / शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस अंतर राजकीय छिनतई गिरोह के सरगना को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज मे आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अक्टूबर को सामटोली में बैंक से पैसा निकासी कर जा रही महिला से अंतर राज्यीय छिनतई गिरोह के सदस्यों ने ₹80000 छीन कर भाग खड़े हुए थे. मामला काफी देर से पुलिस के पास पहुंची पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज ने जिले के अपराधियों के साथ ही छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के अपराधियों की कुंडली खंगालने लगी. छिनतई के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तीन पुलिस दल का गठन किया, एक दल स्थानीय स्तर छिनतई गिरोह का टोह ले रही थी, जबकि दूसरा दल छत्तीसगढ़ सरगुजा भेजी गई, जहां संगठित छिनतई गिरोह का टोह लेने लगी.

एसपी शम्स तबरेज ने जसपुर के पुलिस अधीक्षक से सहयोग की अपेक्षा कर तीसरे दल छापामारी अभियान में लगे रहे. जसपुर में छापामारी दल का नेतृत्व दयानंद कुमार पुलिस इंस्पेक्टर किया. छापामारी अभियान को एक सक्रिय अंतर राजकीय संगठित छिनतई नट गिरोह का खुलासा हुआ, घटना में शामिल दो अपराधियों में से कालेश्वर चौहान गुड़गांव, लैलूंगा जिला जसपुर को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अपराधी की निशानदेही पर छिताई की गई रकम में से ₹29700 सहित वादिनी का 3 पासबुक वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं दर्जनों फोटोग्राफ जो अपराधी छीन कर ले गए थे बरामद किया गया. एसपी तबरेज ने कहा कि अपराधिक घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे त्वरित कार्रवाई कर सफलता पाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via