Img 20200927 Wa0092 Resize 69

RR vs KXIP Live Score, IPL 2020 Match 9 Updates:

राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, तेवतिया-सैमसन रहे हीरो*

शारजाह स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2020 के 9वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया है.

पंजाब की पारी

पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल की 183 रन की तूफानी पार्टनरशिप की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने शारजांह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट पर 223 रन बनाए. इसमें मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शतक लगाया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ओपनिंग जोड़ी शुरू से ही हावी रही. अग्रवाल शुरू से बड़े शॉट खेलने के मूड में दिखे. उन्होंने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल ने 54 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन 8 गेंदों पर 25 रन और ग्लेन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

शारजाह की पिच को शुरू से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जा रहा था. अग्रवाल और राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया और आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. इन दोनों ने पावरप्ले में 60 रन जोड़े. यह आलम तब था जबकि पावरप्ले के पहले ओवर में जयदेव उनादकट ने 3 और अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केवल 2 रन दिए.

राहुल भी राजपूत के अगले ओवर में पवेलियन लौट गए. पिछले मैच में नाबाद 132 रन बनाने वाले राहुल अपनी पिछली पारी की तरह खतरनाक नहीं दिखे लेकिन उन्होंने अग्रवाल का अच्छा साथ दिया और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

राजस्थान की पारी

224 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और जोस बटलर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें शेल्डन कॉट्रेल ने अपना शिकार बनाया. हालांकि स्मिथ और सैमसन पर इस विकेट का कोई असर नहीं दिखा. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर स्कोर को 9 ओवर में 100 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ 50 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद पारी के 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने संजू सैमसन 85 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

एक ओवर में लगे 5 छक्के और बदल गया मैच

पारी के 18वें ओवर में तेवतिया ने कॉर्ट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच को राजस्थान के खेमे में डाल दिया. हालांकि, रॉबिन उथप्पा आउट हो गए. तेवतिया ने 31 गेंद पर 53 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via