Img 20201105 202058

काली पूजा और छठ महापर्व को मनाने हेतु जल्द से जल्द दिशा – निर्देश जारी करने की मांग की गयी -उप महापौर

राँची शहर में हर साल काली पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है एवं छठ महापर्व का त्योहार भी घर – घर में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है कोरोना महामारी से उत्पन्न इस विकट परिस्थिति को देखते हुए झारखण्ड सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का गाईड लाईन जारी नहीं किया गया है , इससे आम जनता के बीच असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है इस विषय को संज्ञान में लेते श्री संजीव विजयवर्गीय उप महापौर रांची ने सचिव , आपदा प्रबंधन विभाग , झारखण्ड सरकार को पत्राचार कर काली पूजा का आयोजन एवं छठ महापर्व को मनाने हेतु जल्द से जल्द दिशा – निर्देश जारी करने की मांग की गयी है जिससे की रांची शहर के आम जनता के बीच असंमजस की स्थिती खत्म हो और राँची शहर के आम जनता कोविङ -19 के मापदंडो को पालन करते हुए इन दोनो त्योहारों को मना सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via