20201215 191246

आदिम जनजाति टोला पकरी एवं झाबर में लगाया गया जनता दरबार.

बालूमाथ, प्रफुल्ल पांडेय.

बालूमाथ/ लातेहार : पेयजल,/आवास, सड़क, शौचालय एवं पेयजल सुविधा को लेकर दिया आवेदन ग्रामीणों के बीच किया परिसम्पतियों का वितरण दिव्यांग को दिया ट्राई साइकिल एवं वृृद्ध को दिया वाकिंग स्टिक, कंबल एवं मच्छरदानी का भी किया वितरण। विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसी सोच को लेकर बालूमाथ पहुंचे। उपायुक्त अबु इमरान ने मंगलवार को आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र पकरी एवं झाबर में आयोजित जनता दरबार में एवं ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।

इस दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संचालित विकास योजनाओं के लाभ से एक भी लाभुक वंचित नहीं हो। उन्होंने आदिम जनजाति परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित योजनाओं का लाभ देने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि जिले में एक भी व्यक्ति की भूख, बीमारी या ठंड से मौत नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित बीडीओ एवं सीओ जिम्मेवार होंगे। जनता दरबार में उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होने की बात कही ताकि ग्रामीणों का कोई हक छीन नहीं सके।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचल अधिकारी रवि कुमार, आलोक कुमार,जेएसएलपीए बीपीएम,केतन कुमार गुप्ता,मनरेगा बीपीओ,मुखिया समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आदिम जनजाति बाहुल्य टोला पकरी एवं झाबर में लगाया जनता दरबार ग्रामीणों से किया सीधा संवाद बालूमाथ पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान ने आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र पकरी एवं झाबर में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर आपका हक है l योजनाओं के प्रति जागरूकता हो कर अपना हक़ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आज हमारा उदेश्य आपकी समस्या को जानना है साथ ही आपको सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी करना भी है।

इस दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की बारी-बारी जानकारी दी एवं संचालित योजनओं का लाभ देने की बात कही।आदिम जनजाति परिवारों ने रखी अपनी समस्या पेयजल, आवास, सड़क, शौचालय एवं पेयजल सुविधा को लेकर दिया आवेदन जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित पकरी एवं झाबर में जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों के द्वारा उपायुक्त अबु इमरान के समक्ष खुल कर अपनी समस्याओं को रखा गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त को पेयजल,आवास,सड़क,शौचालय एवं पेयजल,पीएम आवास,नाली निर्माण समेत अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। जिसके बाद उपायुक्त श्री इमरान ने सभी समस्या के समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया।

उपायुक्त अबु इमरान ने झाबर एवं पकरी गांव में आयोजित जनता दरबार मे आदिम जनजातियों के बीच परिसंपितयों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने दिव्यांग सबी प्रजापति, श्रवण प्रजापति एवं राजू राम को ट्राई साइकिल दिया। वही अंजू देवी, रेखा देवी एवं अनिता देवी एवं अनिता देवी को सिलाई मशीन दिया गया। जबकि वृद्ध को स्टीक दिया गया। आदिम जनजातियों के बीच कंबल का किया वितरण। जनता दरबार में उपायुक्त अबु इमरान ने ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया। उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि एक भी लाभुक कंबल से वंचित नहीं होंगे। एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via