Img 20210130 Wa0023

जनता उच्च विद्यालय अब प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नाम से जाना जाएगा.

गिरीडीह : जनता उच्च विद्यालय उत्क्रमित अब प्लस टू उच्च विद्यालय आसुरबाँध के नाम से जाना जाएगा इसका मुख्य कारण है पूर्व में संचालित जनता उच्च विद्यालय गैरमजरूआ जमीन पर पूर्व स्थानीय मुखिया रघुनाथ महतो, समाजसेवी छेदी राम महतो, आलम महतो सहित कई जमीन दाताओं द्वारा शिक्षा की ज्योति जलाने हेतु इस क्षेत्र में 1978 ईस्वी में एक उच्च विद्यालय की स्थापना की गई थी।

इस विद्यालय की स्थापना होने के बाद टिंगरा , पोरदाग़, आसुरबन्ध सहित आसपास के इस सुदूर क्षेत्र में विद्यार्थियों को हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत मिलने लगी थी बाद में कुछ वर्षों के पश्चात यह विद्यालय बंद हो गया तत्पश्चात समाजसेवी देवेंद्र महतो के बड़े भाई जोधी महतो ने पुनः एक विद्यालय की स्थापना की जहां उन्होंने अपने खर्च पर 5 पक्के कमरे एवं एक बरामदा का निर्माण करवाया, तत्पश्चात जोधी पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय का संचालन होने लगा परंतु कुछ दिनों के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है तत्पश्चात यह विद्यालय पुनः बंद हो गईं, सरकारी जमीन पर निर्माण करवाया गया था, इस कारण इसे अतिक्रमण समझा जा रहा था।

वही यह बात अंचल अधिकारी डुमरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने समाजसेवी जोधी महतो के छोटे भाई देवेंद्र महतो से इसकी चर्चा की तत्पश्चात देवेंद्र महतो ने बिना देर किए विद्यालय भवन को सरकार के नाम दान कर दिया जहां आज प्लस टू उच्च विद्यालय का सफल संचालन शुरू कर दिया गया है.

 इस संबंध में समाजसेवी देवेंद्र महतो ने कहा कि अपने भाई के स्मृति को जिंदा रखने के लिए एक शीला पट नाम अंकित करवाते हुए पांच कमरे और एक बरामदे को हुए सरकार को दान दे दिया गया है ताकि क्षेत्र में अनवरत रूप से शिक्षा की ज्योति जलती रहे। वही इस कार्य के लिए डूंगरी अंचल प्रशासन एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने भी इस कार्य की सराहना की है।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via