Img 20210129 Wa0023

गिरिडीह शहर के मकतपुर चाौक में घुसा जीप, दर्जन भर लोगों को किया जख्मी.

गिरिडीह : शहर के मकतपुर चाौक में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गया। जब एक खुली जीप पूरे स्पीड में भीड़ के बीच घुसा। और कई लोगों को जख्मी कर दिया। घटना के बाद मकतपुर चाौक में अफरा-तफरी मचा। अफरा-तफरी मचा तो लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरु कर दिए। चाौक से गुजर रहे कई लोग इस दौरान कुछ दुकानों में घुसकर अपनी जान बचाएं। इसे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत यह रहा कि जीप किसी दुकान में नहीं घुसा। लेकिन इसके बाद करीब दर्जन भर लोग इस जीप के चपेट में आएं। जिन्हें गंभीर चोटे आई।

हादसे के बाद जीप में सवार पांचो आरोपी भागने में सफल रहे। लेकिन गुस्साई भीड़ ने जीप में जमकर तोड़फोड़ किया। गाड़ी के शीशे तोड़े, तो सीट भी उखाड़ कर फेंक दिया। इस दौरान गुस्साएं लोग गाड़ी में आग लगाने जा रहे थे। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने आसपास के दुकानों में घटना होने की बात कहकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। हादसे में जख्मी अंगद कुमार, योगीटांड निवासी सोनी रवानी और बक्सीडीह निवासी चाौधरी कुमार समेत अन्य लोगों ने माने तो चाौक में लोग अपने काम निपटा रहे थे। कोई सब्जी खरीद रहा था, तो कोई किसी का प्रतीक्षा कर चाौक में खड़ाा था। इसी दौरान यह खुला जीप अचानक भीड़ में घुस गया। और एक साथ दर्जन भर लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद जहां जीप में सवार पांचो लोग घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे।

वहीं जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों ने पहले दुकान में बिठाया। फिर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीप में सवार चालक समेत सभी शराब के नशे में थे। यही नही सबों ने अत्यधिक शराब पी रखा था। और शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी को भीड़ में घुसा दिया। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस पहुंची। और गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई। हालांकि गाड़ी नंबर एचएआर-10-ए-4101 को जब जिला परिवहन कार्यालय से सारा डिटेल मांगा गया। तो डीटीओ कार्यालय ने भी गाड़ी का डिटेल देने से इंकार करते हुए कहा कि काफी पुराना गाड़ी है। जिसका परिवहन कार्यालय में कोई डिटेल नहीं है। यानि, गाड़ी भी एक तरह से बगैर निबंधन के ही चलाया जा रहा था।

घटना के बाद ही भीड़ में लोगों के बीच गाड़ी के मालिक पचंबा निवासी मो. आजम के होने के रुप में सामने आया। जबकि भीड़ के बीच से गाड़ी के मालिक मो. इश्तियाक उर्फ लालो बताएं गए। लेकिन मो. लालो ने गाड़ी का मालिक होने से इंकार कर दिया।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via