Election Commission

झारखंड विधानसभा उपचुनाव में दुमका में 13 एवं बेरमों में 17 उम्मीदवार नें नामांकन किया.

Team Drishti,

राँची : 10-दुमका (अ.ज.जा) एवं 35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित उपचुनाव 2020 में अभियर्थियों द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की आखरी तिथि तक दुमका विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशीयों द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म भरा गया है. वहीं, बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्यशियों द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म भरा गया. विदित हो कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अक्टूबर 2020 को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी. वहीं 19 अक्टूबर 2020 तक प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन वापस ले सकेंगे. इन विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान एवं 10 नवंबर 2020 को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है.

10-दुमका (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में इन अभियर्थियों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा :
1)बसंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
2)लोईस मरांडी-भारतीय जनता पार्टी
3)दुलाड मरांडी- अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
4) देबु देहरी-झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी
5) सूर्य सिंह बेसरा-झारखंड पीपुल्स पार्टी
6)जगरनाथ पुजहर-निर्दलीय
7)प्रदीप टुडू-निर्दलीय
8) बाबूधन मुर्मू-निर्दलीय
9)माईकल हेम्ब्रम-निर्दलीय
10)मुकेश कुमार देहरी-निर्दलीय
11)श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय
12)सुनीता मुर्मू-निर्दलीय
13)संजय टुडू-निर्दलीय

35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इन अभियर्थियों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा :
1) द्वारका प्रसाद लाला- निर्दलीय
2)योगेश्वर महतो-भारतीय जनता पार्टी
3)दिनेश कुमार मुंडा-निर्दलीय
4)खिरोधर किस्कू- निर्दलीय
5)कालेश्वर रविदास- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A)
6)बैद्यनाथ महतो- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
7)कुमार जयमंगल-इंडियन नेशनल कांग्रेस
8)कैलाश चंद्र महतो-निर्दलीय
9)लाल चंद महतो- बहुजन समाज पार्टी
10)सुजीत कुमार वर्णवाल-राइट टू रिकॉल पार्टी
11)पंकज प्रसाद- राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी
12)अजय रेंजन-निर्दलीय
13) सुनिता टुडू- निर्दलीय
14)शंकर घांसी-मार्क्सिस्ट को-ऑर्डिनेशन
15)बैजनाथ गोराई- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
16)समीर कुमार दास-निर्दलीय
17)रंजीत बाउरी-आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via