Img 20201213 Wa0076 1

मिशन वन मिलियन स्माइल्स मुहिम के लिए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिए 5,000 कंबल.

Team Drishti.

रांची : सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंद लोगों तक इस सर्दी में गर्म कपड़े पहुंचाने की अनूठी सामुदायिक पहल मिशन वन मिलियन स्माइल्स के लिए रविवार को झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने 5000 कंबल के रूप में योगदान दिया। चेंबर के पदाधिकारियों में श्री कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, मनीष सर्राफ, सुमित जैन, मुकेश अग्रवाल तथा अनिल अग्रवाल ने रांची उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में उपायुक्त श्री छवि रंजन को सांकेतिक रूप से उक्त डोनेशन के प्रतीक स्वरूप कुछ गर्म कपड़े सौंपे। जबकि सभी 5,000 कंबल मिशन के स्टोर में जमा कराये जा रहे हैं।

चेंबर के पदाधिकारियों ने इस नेक मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि चेंबर का प्रयास रहेगा कि शहर के व्यापारियों का इस मुहिम में और अधिक यथासंभव सहयोग प्राप्त हो। उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य सभी संस्थाओं एवं रांची के उन सभी जागरूक नागरिकों का आभार व्यक्त किया जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस मुहिम को मूर्त रूप दे रहे हैं। मौके पर इस मुहिम के समन्वयक उपसमाहर्त्ता संजय कुमार तथा समाजसेवी श्री अतुल गेरा भी मौजूद थे।

कई बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े
उक्त मुहिम से जुड़ी कई संस्थाओं जैसे रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल सर्विस, मारवाड़ी युवा मंच, जेसीआई आदि ने कांके और अनगड़ा प्रखंड की कुछ बस्तियों जैसे शासन, बड़ागांव, चिड़ी, मनातू, डुमरा टोली, टेंडर आदि में जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म टोपी, जैकेट, स्वेटर आदि का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via