Smartselect 20210208 210239 Gallery

आपदा में फंसे झारखण्डवासियों को मिलेगी हरसंभव मदद : हेमन्त सोरेन.

राँची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि चमोली आपदा में फंसे राज्यवासी घबराएं नहीं। अगर किसी के परिजन प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी।

मालूम हो कि उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। इस आपदा में राज्य के श्रमिक के फंसे होने की संभावना को देखते हुए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। झारखण्ड के श्रमिक भी उत्तराखंड जैसे दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में काम के लिए जाते हैं।

श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम के जारी हेल्पलाइन नंबरों पर मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री ने कुल 11 हेल्पलाइन एवं कुछ वाट्सएप्प नंबर भी जारी किये हैं। इन नंबरों पर संदेश भेजकर आपदा में फंसे लोग सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

निम्न कंट्रोल रूम नंबरों पर किया जा सकता हैं संपर्क
06512490055, 06512490083, 06512490037, 06512490058, 06512490052, 06512490125

इन वाट्स नंबरों पर संदेश भेज प्रभावित लोग सरकार से प्राप्त कर सकते हैं सहयोग
9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via