Img 20210116 Wa0071

करोना का पहला डोज दिया गया दूसरा डोज एक माह बाद : डॉ सिन्हा.

सिमडेगा : कोविड-19 टीकाकरण का शनिवार को सुबह प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात् सिमडेगा जिले में कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया गया। पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेबिरा में 80 एवं सदर अस्पताल में 30 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया। सदर अस्पताल में पहला टीकाकरण डाॅक्टर सी0ए0 खाखा ने लिया।

उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचिगिंया एवं अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने सदर अस्पताल कोविड बूथ पहुंच रजिस्ट्रेशन कक्ष, आॅब्जवेंशन कक्ष एवं वैक्सिनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। वैक्सिनेशन को लेकर की गई तैयारियों व चल रहे गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया। कोविड टीकाकरण के पश्चात उपविकास आयुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से बात चीत कर उनका हालचाल जाना व पहले दिन टीका लगवाने की बधाई दी। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा व चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं कोविड वैक्सिन को लेकर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होने वैक्सिन दिये जाने के दौरान सतर्कता तथा विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपविकास आयुक्त ने कहा कि जिले में दो जगहों पर कोविड वैक्सिन दिया जा रहा है। पहला सदर अस्पताल सिमडेगा जहां 100 लोगों को टीका दिया जायेगा एवं दूसरा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां 100 लोगों को कोविड का टीका दिया जायेगा। इस दौरान सबसे पहले व्यक्ति का वैक्सीनेशन के लिए सूची में नाम और आइडी चेक की जाएगी। इसके पश्चात उसे वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास भेजा जाएगा। जहां पर उसका नाम विभाग की कोविड एप में चेक कर मिलान किया जाएगा। यहां पर वेरीफाई होने के बाद उसे वैक्सीनेशन के लिए संबंधित डॉक्टर, नर्स के पास भेजा जाएगा। जहाँ उसे वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन दिए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा।

उपविकास आयुक्त ने जिलावासियों से कोविड वैक्सिन को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसे में किसी भी प्रकार के अफवाहों या गलत खबरों पर ध्यान न दें। ऐसे में आप सभी जिलावासियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दे।

कोरोना वैक्सिनेशन के संबंध में सिविल सर्जन डाॅक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सिमडेगा जिले में कोरोना टीकाकरण की पूरी तैयारी की गई है। प्रथम चरण में जिले के 387 लोगों को टीका लगाया जाएगा। सिमडेगा जिले को 387 वैक्सिन प्राप्त हो चुका है। आज कोविड टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर सदर अस्पताल सिमडेगा तथा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100-100 स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी को टीकाकरण के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचिबद्ध किया गया है।

इस सूची में मुख्य रूप से सहिया, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स, ड्रेसर, अस्पताल के सफाई कर्मी एवं चिकित्सक को टीकाकरण के लिए चिन्हित एवं सूचिबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 16 जनवरी को सदर अस्पताल केंद्र में 30 तथा कोलेबिरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 लोगों को कोविड वैक्सिन लगाया गया। वैक्सिनेशन पूरा हो जाने पर संबंधित टीकाकृत लोगों को कोरोना वैक्सिन का दूसरा डोज एक महीने बाद दिया जाएगा।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via