20210514 150906

रांची में विभिन्न सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य जारी, फर्जी तरीके से टीका लेने का प्रयास करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई.

राँची : रांची जिला में विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग और 45 वर्ष से अधिक लोगों को टीका देने का कार्य किया जा रहा है। आज जिला में 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 और 45 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए 51 केंद्र बनाए गए हैं।

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बजरा में 45 वर्ष से अधिक का ही वैक्सीनेशन
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बजरा में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीका नहीं दिया जा रहा है। इस केंद्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित 10 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था है।

फर्जी तरीके से टीका लेने का प्रयास करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन को यह शिकायत मिल रही है कि कई केंद्रों पर फर्जी तरीके से भी टीका लेने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग बिना रजिस्ट्रेशन कराए दूसरों के स्क्रीनशॉट या रजिस्ट्रेशन स्लिप के हार्ड कॉपी को एडिट कर फर्जी तरीके से वैक्सीन लेने का प्रयास कर रहे हैं *ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन की सख्त नजर है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।*

वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करना जरूरी
18-44 वर्ष के आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करना जरूरी है। जो व्यक्ति टीका लेना चाहते हैं, उन्हें CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्लॉट बुक करना होगा। गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किया जा सकता है।

स्लॉट बुक कर आएं टीकाकरण केंद्र
रांची जिला प्रशासन द्वारा 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों से रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करने के बाद ही टीकाकरण केंद्र आने का अनुरोध किया गया है ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।

18 प्लस के लिए टीकाकरण शहरी क्षेत्र में बनाये गए केंद्र
1.एटीआई हॉस्टल।
2.सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट स्कूल, बरियातू रोड।
3. वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड।
4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर।
5. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा।

18 प्लस के लिये ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र
1. खलारी, चुरी पंचायत।
2. सिल्ली, ओल्ड हॉस्पिटल। 3. तमाड़, बुनियादी स्कूल।
4. नामकुम हाई स्कूल।
5. मांडर पंचायत भवन,
मांडर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via