Img 20210520 Wa0065

खुखरा के खरपोका हत्या कांड का पुलिस ने किया तीन दिन में ही उद्भेदन, पति पत्नि को किया गिरफ्तार.

गिरीडीह : खरपोका हत्याकांड मामले का खुखरा पुलिस ने तीन दिनों के अंदर उदभेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल पति पत्नी को गिरफ्तार भी किया गया है। इतना ही नही हत्या में प्रयुक्त जिस धारदार हथियार का इस्तेमाल दोनो पति पत्नी ने किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियो को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। इस पूरी घटनाक्रम को खरपोका के ही निवासी अकबर अंसारी व उसकी पत्नी रजिया ने अंजाम दिया है।

रजिया का आरोप है कि हबीबुल्लाह ने उसके साथ दुष्कर्म किया था इसी कारण उसने उसे मारा है। हालांकि रजिया ने इस घटना के पीछे दो अन्य युवकों का नाम लिया है और पति को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सत्यापन में फिलहाल दोनो युवकों पर आरोप तय नही हुआ है जिसे अभी पुलिस हिरासत में रखा गया है। अकबर व उसकी पत्नी  रजिया को जेल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को हबीबुल्लाह उर्फ बुल्ला अपने  ससुराल से पत्नी को मायके छोड़कर आया था। गांव में शादी थी उसी में शामिल होने गया था। जब वह घर नही लौटा तो पिता अख्तर अंसारी ने उसे फोन लगाया। फोन बंद होने की स्थिति में लोग यह सोचकर सो गए कि शादी घर मे ही रह गया होगा। जब सोमवार सुबह उसे पता चला कि कारीटांड़ में बुल्ला का शव फेंका हुआ है तब पैरों तले उसकी जमीन खिसक गई। खुखरा पुलिस सहित सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए और शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया।

बुल्ला के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खुखरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि रजिया ने ही पूरी घटनाक्रम का उदभेदन कर दिया जिससे पुलिस को कम परेशानी हुई। हालांकि इस घटनाक्रम में एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर आदिकान्त महतो भी नजर बनाए हुए थे, लेकिन खुखरा थाना प्रभारी शोमा उरांव, एसआई नितिन झा, एएसआई सिमोन केरकेट्टा ने मुख्य भूमिका निभाई और घटना के तीसरे दिन ही पूरे मामले का उदभेदन कर दिया।

पुलिस को दिए बयान में पूरी घटनाक्रम को बताते हुए रजिया ने बताया है कि हबीबुल्लाह उसके साथ दुष्कर्म किया था उसी का बदला उसने लिया है।रविवार रात में रजिया ने ही फोन कर उसे खेत तरफ बुलाया और घटनाक्रम को अंजाम दिया है। जबकि हबीबुल्लाह के खिलाफ रजिया ने कभी भी थाना में केस नही किया है। रजिया ने जिन दो और लोगों के नाम दिए हैं उसपर सत्यापन जारी है। फिलहाल रजिया और उसके पति अकबर को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via