20210515 160725

बंद पड़े अस्पताल को पुनर्जीवित करनें को लिखा पत्र.

खलारी : एसीसी द्वारा खलारी पंचायत में निर्मित बंद पड़े अस्पताल को पुनर्जीवित कर जनकल्याण हेतु बनाने को लेकर खलारी पंचायत मुखिया बीना देवी ने खलारी बीडीओ को एक पत्र दिया है। पत्र में मुखिया बीना देवी ने कहा है कि एसीसी सीमेंट फैक्टरी के द्वारा निर्मित अस्पताल समाजिक चेतना नहीं होने के कारण बंद पडा हैं जो समाजिक सरोकार के विरूद्ध है। यह अस्पताल खलारी प्रखण्ड के लिए कोरोना संकट या अन्य बीमारियों के लिए वरदान साबित हो सकता है यदि समाजिक व प्रशासनिक प्रयास से इस अस्पताल को मरम्मत कर पुनर्जीवित कर दिया जाए।

एसीसी के द्वारा बनाया गया अस्पताल का इंस्फाटेरेक्चर काफी अच्छा है। इस अस्पताल के अगल बगल खलारी, हुटाप, जेहलीटांड, गुलजारबाग, बलथरवा धनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसके साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया कि एसीसी द्वारा बनाई गई इस अस्पताल को अविलम्ब जनकल्याणकारी बनाने में सकारात्मक पहल करे। साथ हीं इस पत्र की एक प्रतिलिपि रांची डीसी के साथ साथ जिला के अन्य अधिकारियों को भी भेजा गया।

ख़लारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via