Img 20201215 Wa0039

ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय आक्रोशित.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार : सीआईसी सेक्शन में ट्रेन परिचालन होने के बावजूद बरवाडीह रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष होने पहुंचकर बरवाडीह रेलवे स्टेशन में अप डाउन लाइन को जाम करते हुए लगभग 1 घंटे से अधिक ट्रैक पर धरने में बैठ गए, औऱ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसके कारण परिचालन प्रभावित हो गया जिसमें मालगाड़ी के साथ जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मंगरा रेलवे स्टेशन में खड़ा कराया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद सुरक्षा बल और प्रदर्शन कर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। भाई मौके पर मौजूद स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी के द्वारा रेलवे के डीआरएम समेत अन्य आला अधिकारियों से दूरभाष पर बात कराने के साथ-साथ लिखित आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन करता रेलवे ट्रैक से हटे और अपना विरोध प्रदर्शन करना समाप्त किए। साथ ही साथ प्रदर्शन कर्ताओं ने रेलवे को 15 दिनों का अल्टीमेटम देने का भी काम किया है जिसकी लिखित जानकारी भी स्टेशन प्रबंधक के द्वारा रेलवे के आला अधिकारियों को भेजने का काम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via